रोजगार मेला एवं प्री-कॅरियर कॉउंसलिंग के लिए तिथिवार आयोजन




गाजीपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निर्देश पर जनपद के सातों विधानसभा जखनियां, सैदपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, जंगीपुर और गाजीपुर सदर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला एवं प्री-कॅरियर कॉउंसलिंग के आयोजन के लिए उक्त विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले विकास खंडों के परिसर में तिथि एवं कार्यक्रम स्थल निर्धारित की गई है, जो कि कमश: ब्लाक परिसर जखनियां में 25 फरवरी 2023, सैदपुर 27 फरवरी 2023, कासिमाबाद 28 फरवरी 2023, मोहम्मदाबाद 01 मार्च 2023, जमानियॉ 02 मार्च 2023, मरदह 03 मार्च 2023 एवं राजकीय आईटीआई परिसर तुलसीपुर गाजीपुर 21 मार्च 2023 में रोजगार मेला एवं कॅरियर-कॉउंसलिंग का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करेंगे।

प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से एलएनटी कान्सट्रक्शन बैंगलूरू, होली हर्ब्स वाराणसी, टीडीएस ग्रुप चण्डीगढ, पीपल-टी ऑनलाइन मिर्जापुर, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा०लि० रौजा गाजीपुर, जी-4 एस० सुरक्षा गार्ड, वीएसडी टायर एण्ड ट्यूब सर्विस आदि द्वारा गार्ड, वर्कर, फिल्ड आफिसर, कल्स्टर सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स आफिसर आदि पदों पर चयन किया जाएगा। भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर (SIIC ), वाराणसी की टीम द्वारा दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर आदि जॉब रोल्स की मांग है।

ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 10वीं पास एवं आईटीआई या डिप्लोमा धारित हैं एवं संबंधित जॉब रोल्स में तीन से पांच वर्ष का अनुभव तथा 21 से 35 वर्ष की आयु है, वे प्री-काउंसलिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरान्त आवेदन करेंगे। पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जाएगी। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल- sewayojan.up.nic.inपर प्रदर्शित कर दिया गया है।

अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन कर उपरोक्त ब्लाकवार मेले में प्रातः 10.30 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों/छाया प्रति के साथ एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।


Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!