गाजीपुर। जिला अस्पताल में बीते दिनों इलाज के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर न चलने पर वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय की मौत के मामले में स्टाफ नर्स, जनरेटर ऑपरेटर व एक स्वीपर के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ग़ाज़ीपुर पत्रकार एसोसिएशन के निवर्तमान जिला अध्यक्ष गुलाब राय को बीमार होने के कारण 24 जुलाई को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी । उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर न लगाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर रखा गया था। बीते मंगलवार को बार-बार बिजली कट जा रही थी, लेकिन जिला अस्पताल के जनरेटर संचालक द्वारा जनरेटर नहीं चलाया गया। जिसके कारण गुलाब राय का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था, जिसकी शिकायत उपस्थित परिजन एवं पत्रकार बार-बार इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर से कर रहे थे। ऐसे में बिजली कटौती में कोई सुधार न होने से और बिजली गुल रहने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ने कार्य करना बंद कर दिया। जिसके कारण पत्रकार गुलाब राय की घुट-घुट कर मौत हो गई। इसकी शिकायत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडेय एवं गुलाब राय के पुत्र मनजीत राय द्वारा की गई। जिसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एडीएम राजेश कुमार सिंह को शीघ्र जांच कर जांच रिपोर्ट देने को कहा। राजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट देने के पश्चात लापरवाह तीनों कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार की रात मुकदमा दर्ज किया गया है।

‘‘हे कलम के वीर सिपाही ! हे सरस्वती के सच्चे सपूत ! मेरे पास तुम्हें समर्पित करने को कुछ विशेष नहीं है। शब्दों के कुछ पुष्प चुनकर लाया हूँ, तुम्हारी पावन स्मृति को भेंट करता हूँ |