एरियर व वेतन के लिए लेखाधिकारी से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

बलिया। एरियर व नवनियुक्त शेष शिक्षकों के वेतन भुगतान और कुछ लोगों का जुलाई माह के वेतन में इन्क्रीमेंट नहीं जुड़ने आदि समस्याओं को लेकर सोमवार को लेखाधिकारी से शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मांग की गई कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त सभी शिक्षकों का वेतन व एरियर भुगतान किया जाए। जिनका जुलाई में इन्क्रीमेंट नहीं जुड़ा है, उसे जोड़ा जाए।

आगे पढ़ें…

लेखाधिकारी ने बताया कि जिन 14 लोगों का वेतन भुगतान का आदेश आया है उनकी फ़ाइल आज ट्रेजरी में लग चुका है। जिनका एरियर आदेश हुआ है और फाइल लेखा कार्यालय में जमा है। उनके एरियर भुगतान पर कार्य चल रहा है।
इस मौके पर दुष्यन्त सिंह, पंकज कुमार सिंह, योगेन्द्र बहादुर सिंह, संजीव सिंह, विनोद यादव, अखिलेश यादव, आशुतोष तिवारी, जयशंकर तिवारी, राकेश यादव, अखिलेश ओझा, अमित मिश्रा, सोनू कुमार, अविनाश सिंह राजपूत, गौरव पाण्डेय, आलोक राय, प्रमोद कुमार, सुरज ठाकुर, राजीव कुमार, दिनेश ठाकुर, सुनिल कुमार, सतीश राय, प्रवीण कुमार पांडेय, चूड़ामणि, राजशेखर, पार्थश्व, अभिमन्यु सिंह, राम यादव, पवन पांडेय, राहुल सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, सौरभ गुप्ता, अमित सिंह, कौशल सिंह, निर्भयनारायण यादव, अमित तिवारी, कृष्ण कुमार गुप्ता, अभिनव सिंह, सूरज राय, अविनाश पाण्डेय, तवसीफ आलम आदि थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!