आजमगढ़ पहुंची दिल्ली एयरपोर्ट अथारिटी की टीम, मंदुरी हवाई अड्डे का किया फाइनल निरीक्षण..





लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा उड़ान..
आजमगढ़। जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत मंदुरी हवाई अड्डे को अंतिम रूप देने में तकनीशियन लगे हुए हैं। इसका फाइनल जांच करने दिल्ली एयरपोर्ट अथारिटी की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंची। फाइनल रिपोर्ट के लिए तकनीकी निरीक्षण किया। साथ ही उड़ान के लिए एयरपोर्ट पर सिग्नल लगाया गया। लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत ही मंदुरी एयरपोर्ट से उड़ान भरी जाएगी।


शासन के निर्देश पर आजमगढ़ स्थित मंदुरी एयरपोर्ट रीजनल कनेक्टिविटी के तहत एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा तेजी से हवाई अड्डे पर सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। सभी कार्य और सुविधाएं एयरपोर्ट पर लगभग पूरी की जा चुकी हैं। एयरपोर्ट अथारिटी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने उड़ान में बाधा बन रहे वृक्ष, मकान एवं बिजली पोल को दूर कर दिया है। टीम में एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली के दो तकनीकी विशेषज्ञ भी रहे। इनके द्वारा एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए सिग्नल लगाया गया। फाइनल टेस्ट तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किया गया। जिसकी कापी के लिए विशेषज्ञ तकनीकी जरूरतों को पूरा कर उड़ान के लिए मंदुरी एयरपोर्ट को तैयार किया गया। टीम में नोडल अधिकारी मोती राय, अपर निदेशक सिविल एविएशन लखनऊ ने बताया कि लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है, पूरी होने के बाद ही मंदुरी एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार होगा। इसके लिए दिल्ली एयरपोर्ट अथारिटी के तकनीकी विशेषज्ञों ने निरीक्षण किया। इनके साथ प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह भी मौजूद रहे।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!