नाले में नहाते वक्त किशोर डूबा, खोजबीन जारी.




गाजीपुर। नहाते वक्त एक किशोर नाले में डूब गया। नाला काफी गहरा है। पानी की तेज धारा में उसकी खोजबीन की जा रही है। तटवर्ती गोताखोर व मल्लाह उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं। वह अपने कुछ साथियों के साथ गांव के समीप बहने वाले नाले में नहाने गया था।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खड़हरा के विंदवलिया निवासी वकील नट का छोटा पुत्र गुड्डू नट (17) शुक्रवार की शाम तीन बजे नाला में नहाते समय एकाएक डूब गया। उसका अभी तक पता नहीं चल सका है।


गुड्डू नट अपने साथियों संग गांव के पास से निकले नाले में नहा रहा था, तभी नहाते समय वह गहरे पानी मे चला गया और पानी की धारा तेज होने से उसमें समा गया। उसके साथी बचाने का प्रयास किए, लेकिन तबतक डूब गया और उसका कहीं पता नहीं चला। सुचना मिलते ही पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पानी में उतर कर ढूढने लगे। पता नहीं चलने पर वह पुलिस को सूचना दी। प्रसाशन द्वारा सहयोग न करने पर ग्रामीणों ने रोष प्रगट करते हुए लठ्ठूडीह- रसडा मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह गोताखोर को बुलाया और खोजबीन शुरू कराए। तब जाकर ग्रामीणों ने रास्ता खोला। करीब एक घंटे तक रास्ता अवरुद्ध रहा। जिससे दोनों तरफ भीड़ लग गयी । गुड्डू नट अपने तीन भाईयों में छोटा था। उसकी माँ आईसा खातुन और बहन मुन्नी का रो -रो कर हाल है। पिता वकील नट सुधबुध खो दिए थे । इस संबंध मे थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की डूबे हुए युवक की तलाश गोताखोर कर रहे हैं।




Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!