घर पर मिला जिला बदर अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया/बाँसडीह। जनपद के बड़े अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। इन्हें छह माह तक जिले से बाहर रहना था। इस बीच एक अपराधी के घर पर रहने की सूचना पर पुलिस गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर चालान कर दी।
बांसडीह कोतवाल श्रीधर पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने वांछितों, जिला बदर और अन्य फरार अपराधियों के खिलाफ धरपकड अभियान चल रहा था। जिसके अन्तर्गत उप निरीक्षक रामअवध हमराही संतोष यादव व प्रदीप कुमार द्वारा जिलाबदर के अभियुक्त को बांसडीह कस्बे के पांडेय के पोखरा निवासी मुकेश राजभर पुत्र गेनू राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ डीएम बलिया ने जिलाबदर की कार्रवाई करते हुए छः माह के लिए जिला से बाहर निवास करने के लिए पिछले सात जुलाई को निर्देशित किया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा नोटिस का तामील कराते हुए अभियुक्त को जिले से बाहर भेजा गया था। लेकिन अभियुक्त द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए छुपकर घर पर ही रह रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश राजभर पर एवं अपराधी गुंडा किस्म का व्यक्ति है। इसके विरुद्ध थाना कोतवाली बाँसडीह में मुकदमा अपराध संख्या 174/18 आईपीसी की धारा 392, 411 एवं थाना बाँसडीह रोड में मुकदमा अपराध संख्या 148/18 आईपीसी धारा 411 दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!