जिला चिकित्सालय अधीक्षक ने अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं के बारे में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

बलिया । जिला चिकित्सालय अधीक्षक सुजीत कुमार यादव ने रविवार को पत्रकार बंधुओं के साथ की साल की समाप्ति के अवसर पर *मिलन समारोह कार्यक्रम* आयोजित कर जिला चिकित्सालय सभागार में अस्पताल से जनहित में संचालित होने वाली सेवाओं के बारे में पत्रकार बंधुओं को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार के मंशानुरुप सभी स्वास्थ्य सेवाएं जनहित में उपलब्ध करवाई जा रही है एवं जनपद के जनप्रतिनिधियों के सहयोग और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में जिला अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि जिला अस्पताल में प्रदेश के अन्य जिलों से भी मरीज इलाज करवाने आते हैं। इसलिए अस्पताल का वर्कलोड ज्यादा है। लोगों को बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने के लिए हम सभी अस्पताल कर्मचारी प्रयासरत रहते हैं।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बढ़ती ठंड को देखते हुए मरीजों के साथ आने वाले लोगों के लिए जिला अस्पताल में रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है और अलाव की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा किया गया है।उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने संबंधी कुछ जरूरी टिप्स भी दिए। उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक संतोष कुमार सिंह, चिकित्सक रितेश कुमार सोनी, दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य अस्पताल के कर्मचारी और पत्रकार बंधु मौजूद थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!