जिलाधिकारी ने पैरालंपिक्स में जीता रजत पदक, मोदी-योगी ने दी बधाई…


लखनऊ। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास यतिराज टोक्यो पैरालंपिक्स में पुरूष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसएल-४ का रजत पदम जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि फाइनल में वह स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने २-१ से शिकस्त दी। दोनों खिलाडिय़ों के बीच फाइनल में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन बाद में खिताबी मुकाबला लुकास जीतने में सफल रहे। उन्होंने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास को २१-१५, १७-२१ और १५-२१ से हराया। सुहास के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!