सरकारी कुंए में शव मिलने की सूचना पर खलबली

बलिया। नरहीं थाने के नसीरपुर मठ गांव में एनएच-31 के पास भैरव बाबा मंदिर के समीप खाली मकान के चाहरदीवारी के अंदर सरकारी कुएं में शव होने की सूचना पर सनसनी फ़ैल गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव की पहचान जितेंद्र राजभर निवासी चकिया थाना करीमुद्दीनपुर के रूप में हुई। इसका ननिहाल कोटवा नारायणपुर निवासी बाल किशुन राजभर के यहां थी। जितेंद्र कुएं में कैसे गया।

इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पुलिस शाम को शव के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है। सोमवार को दोपहर में नसीरपुर मठ गांव में भैरव बाबा के मंदिर के पास आबादी वाले इलाके में एक चारदीवारी के अंदर कुएं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने कुएं के अंदर देखा तो उतराया हुआ शव दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो शव पूरी तरह से सड़ गया था। मौके पर सीओ सदर अशोक कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!