भारत -बंगलादेश सीमा पर तैनात सुरक्षा बल के जवान की मौत

गाजीपुर। भारत -बंग्लादेश सीमा पर पं बंगाल के मालदा में तैनात सीमा सुरक्षा बल 95वीं बटालियन के कांस्टेबल अभिषेक तिवारी का रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर सोमवार की शाम पैतृक निवास नोनहरा थाना क्षेत्र के चेतनपुर सुभाखरपुर पहुंचा। शव पँहुचते ही लोगों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।

अभिषेक तिवारी (30) पुत्र प्रभा तिवारी निवासी चेतनपुर- सुभाखरपुर दो भाइयों में बड़े थे। वर्ष 2013 मे बीएसएफ में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। उनको विगत दिनों ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ कल रविवार को पूर्वाह्न उपचार के दौरान निधनं हो गया। निधन कि खबर पहुंचते ही घर गांव के अलावा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

वहीं मृतका की पत्नी तथा एक छह वर्ष की बेटी एवं चार वर्ष के अबोध पुत्र का रो-रो कर हाल बेहाल है। मौत से माता- पिता बेसुध हैं। शव के घर पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, संकठा प्रसाद मिश्रा, अच्छे लाल गुप्ता, मनोज सिंह, अवधेश राजभर, राकेश यादव, प्रमोद राय और युवा नेता विवेकानंद पांडेय सहित अन्य ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना श्रद्धांजलि दी और जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!