मऊ। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने मंगलवार को खाद्य विपणन विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ नगर के बलिया मोड़ स्थित मेसर्स आनंद कुमार, पीयूष कुमार के दाल एवं मैदा के गोदाम पर छापेमारी की। वहां पर मिथ्या छाप (मिस ब्रांडिंग) दाल एवं वैधता तिथि समाप्त मैदा पाया गया।

जिसमें अरहर की दाल कुल 1.54 मी.टन, चना दाल 1.26 मी.टन एवं 6.05 मी.टन मैदा था। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा तत्काल गोदाम को सीज करते हुए संचालक आनन्द कुमार -पीयूष कुमार के विरूद्ध सुंसगत घाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी मऊ द्वारा बताया गया कि जनपद में किसी प्रकार के अवैध कार्यो का संचालन पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी अवैध गतिविधि/व्यापार आदि किसी भी दशा में जनपद में संचालित नहीं होने दिया जाएगा। कार्यवाही के दौरान मौके पर श्री विपुल सिन्हा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एसके त्रिपाठी अभिहित अधिकरी खाद्य सुरक्षा अपनी टीम के साथ मौके पर उपस्थित थे।
