हाई-वे के ओवरब्रिज पर उतरेगा सीएम का उड़न खटोला..

डीएम-एसपी व एमएलसी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
गाजीपुर।
सैदपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के 20 सितंबर के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। दिन से लेकर देर रात तक प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी कार्यक्रम स्थल को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। इस इलाके में अधिकारियों की चहल कदमी बढ़ गई है।

गुरुवार को आला अधिकारियों के साथ भाजपा के विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल भी सैदपुर नगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और हो रही तैयारियों का जायजा लिया। काफी जद्दोजहद के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर एनएच -31 के सैदपुर ओवरब्रिज के पास उतारा जाएगा, जहां से उन्हें कड़े सुरक्षा घेरे में नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज परिसर में स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल, प्रमुख राजन सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनिहारी योगेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनधि सादात संतोष यादव, प्रमुख प्रतिनिधि जखनियां सत्येंद्र सिंह मसाला, प्रमुख प्रतिनिधि मरदह धर्मेद्र सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, नगर पंचायज प्रतिनिधि समेत अन्य नेतागण मौजूद रहें।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!