बलिया। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद एक महिला द्वारा खुदको अदिति सिंह बताकर जिलाधिकारी के आवास पर पहुंच जाने के मामले में कई सुरक्षाकर्मियों पर अब गाज गिरना तय है। होमगार्ड के जिला कमांडेंट अनिल यादव ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात चार कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आजमगढ़ पत्र भेजा गया है।

जनपद के अधिकारियों के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी कितनी सतर्कता से ड्यूटी करती है, इसका उदाहरण गुरूवार को डीएम के आवास पर देखने को मिला। एक महिला स्वयं को अदिति सिंह बताकर डीएम आवास में घुस गई। यही नहीं डीएम तक पहुंच भी गई। डीएम ने कोतवाली से महिला पुलिस को बुलाकर उसे हिरासत में भेज दिया। डीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की कोताही से उन पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ला निवासी महिला मुहं बंधे हुए गुरुवार को जिलाधिकारी आवास के मुख्य गेट पर पहुंची। सुरक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने अपना परिचय अदिति सिंह के रूप में दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे अंदर जाने दिया। लेकिन किसी ने अंदर जाकर यह नहीं देखा कि डीएम अंदर है या नहीं। अंतत: महिला डीएम तक पहुंच गई। इसके बाद डीएम ने सुरक्षा में लगे कर्मियों को फटकार लगाई और कोतवाली पुलिस को बुलाकर महिला को हिरासत में भेज दिया। होमगार्ड के जिला कमांडेंट अनिल यादव ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात चार कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आजमगढ़ पत्र भेजा गया है।