सीतापुर। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने अवकाश की अवधि पूरी होने के बाद भी ड्यूटी न ज्वाइन करने पर एक दारोगा समेत १५ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने अब तक के कार्यकाल में पहली बार पुलिस कर्मियों पर एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से जहां विभाग में हडकंप मचा हुआ है। वहीं बहुतेरे पुलिसकर्मी छुट्टी के लिए आवेदन करने के बाद डर के मारे आवेदन भी वापस ले लिए हैं।

एसपी आरपी सिंह ने बताया कि जिले में तैनात १५ पुलिस कर्मी पिछले दिनों अपनी-अपनी अलग-अलग समस्याएं और वजहें बताकर अवकाश पर गए थे, लेकिन अवकाश की अवधि बिताने के बाद भी १५ पुलिसकर्मी वापस नहीं आए और न ही ड्यूटी ज्वाइन की। अनुशासनहीनता और कार्यों में लापरवाही है। इसी को लेकर गैर हाजिर चल रहे शहर कोतवाली में तैनात दरोगा सहित १५ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है।