हतोत्साहित न हो शिक्षा मित्र, नेता प्रतिपक्ष…

बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा चलाए जा रहे आग्रह पत्र कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी को पत्र दिया गया। शिक्षा मित्रों ने अपना भविष्य सुरक्षित करने का अनुरोध किया। कहा कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में विगत 21 वर्षों से सेवा देते आ रहे शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। महंगाई के इस दौर में 10,000 रुपये मासिक के अल्प मानदेय में परिवार का भरण-पोषण अत्यन्त ही मुश्किल हो गया है। भविष्य की चिंता को लेकर मन बहुत ही व्यथित एवं सशंकित रहता है।
नेता प्रतिपक्ष होने के नाते आप प्रदेश के शिक्षामित्रों की समस्याओं को प्रदेश सरकार के सामने रखकर उसका समाधान कराने का कष्ट करें। इस पर रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि पहले भी शिक्षा मित्रों का सहयोग किया हूं। आज भी उनकी समस्या सदन में उठाता हूं। मौका मिलेगा तो पुनः उठाऊंगा। शिक्षा मित्र धैर्य बनाए रखे हतोत्साहित होने की जरुरत नहीं है।
इस दौरान मनीष सिंह, अखिलेश सिंह प्रवक्ता, शशिकांत चौबे, राजीव कुमार, निर्भय कुशवाहा, हरेराम यादव, अखिलेश पांडेय, विनोद कुमार, अमृत सिंह, सतेंद्र मौर्या, विनोद चौबे, बिकेश सिंह, विनय सिंह, अमित मिश्रा, मंजूर हुसैन, जितेंद्र ओझा, धर्मनाथ सिंह, सूर्यप्रकाश यादव, जयप्रकाश पाण्डेय, फतेहबहादुर यादव, सुरेन्द्र नाथ चौहान, मनोज कुमार शर्मा, रमेश पाण्डेय, अनिल यादव, ज्वाला प्रसाद संजय पाल, आनन्द सिंह, ब्रजेश यादव आदि थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!