गाजीपुर। रेवतीपुर विकास खंड अंतर्गत दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। गंगा का जलस्तर अभी भी तेजी से बढ़ रहा है। शासन- प्रशासन की तरफ से अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे बाढ़ क्षेत्र में फंसे लोग एवं पशुपालक अपने पशुओं सहित किसी तरह बाहर तो आ रहे हैं, लेकिन उनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पशुओं के लिए चारे तक की व्यवस्था नहीं है।

क्षेत्रीय जिला पंचायत प्रतिनिधि भूतपूर्व सैनिक एवं समाजसेवी विनोद गुप्ता ने दरियादिली दिखाई और आज सुबह बिना खाए पिए घूमते रहे। पशुपालकों को अपने तरफ से लंच पैकेट तथा रहने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह क्षेत्र के नगदिलपुर, बीरउपुर, दुल्लहपुर, नसीरपुर में भ्रमण कर क्षेत्र के 500 लोगों को लंच पैकेट दिए। उन्होंने कहा कि किसी को कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा और आगे भी इसी तरह प्रतिदिन लोगों की सेवा किया जाएगा। इस दौरान मौजूद लोगों में पंकज कुमार, खेसारी यादव, नीतीश कुमार ,राहुल कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहे।