नशे में धुत “सिपाही” ने “दीवान” का फोड़ा सिर, इस थाने का मामला

रायबरेली । गुरुबक्शगंज थाने में सोमवार की रात नशे में धुत सिपाही ने दीवान के सिर पर कुर्सी पटक दिया, जिससे उसका सिर फट गया। जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान सिपाही की अनुशासनहीनता से अफरातफरी मच गई। घायल दीवान का उपचार सीएचसी जतुआटप्पा में कराया गया। कप्तान ने आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। थाने में तैनात सिपाही विभोर विक्रम सिंह की पहले से ही किसी बात को लेकर दीवान पंकज तिवारी से तनातनी चल रही थी।

बताया गया कि रात करीब 11.35 बजे थानाध्यक्ष सुरेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में व्यस्त थे। तभी सिपाही विभोर थाने पहुंचा और दीवान पंकज तिवारी पर कुर्सी से हमला कर दिया। पंकज खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। मौका देखकर आरोपित वहां से भाग निकला। आनन-फानन पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। मरहम पट्टी करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। रात में ही प्रकरण की शिकायत एसपी श्लोक कुमार को मिली। उन्होंने प्रथम दृष्टया विभाेर को दोषी पाते हुए उसे निलंबित कर दिया और मामले की जांच सीओ लालगंज डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी को सौंप दी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!