मूल्यांकन : सातवें दिन चार केंद्रों पर जांची गईं 20, 029 कॉपियां

बकाया वेतन भुगतान को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षकों का धरना जारी
बलिया। बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन जिले के चार केंद्रों पर शुक्रवार को सातवें दिन भी जारी रहा। जबकि शिक्षकों की ओर से वेतन भुगतान को लेकर किए गए धरना प्रदर्शन के चलते मूल्यांकन काफी हद तक प्रभावित भी रहा। सातवें दिन कुल 20, 029 कॉपियां जांची गई। देखा जाए तो अ‌बतक कुल 1, 72, 645 कॉपियां जांची जा चुकी हैं।
शुक्रवार को सातवें दिन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल की 11870 कापियां जांची गईं। इस केंद्र पर कुल 50 उप प्रधान परीक्षक व 1682 परीक्षक आवं‌टित हैं। लेकिन सातवें दिन भी यहां केवल 45 उप प्रधान परीक्षक व 256 परीक्षक उपस्थित हुए। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज पर इंटरमीडिएट की कुल 2271 कॉपियां जांची गईं। इस केंद्र के लिए कुल 30 उप प्रधान परीक्षक व 242 परीक्षक आवं‌टित हैं। लेकिन सातवें दिन भी यहां केवल 5 उप प्रधान परीक्षक व 30 परीक्षक उपस्थित हुए। इसी तरह कुंवर सिंह इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर इंटरमीडिएट की 3063 कॉपियां जांची गई। इस केंद्र के लिए कुल 34 उप प्रधान परीक्षक व 270 परीक्षक आवं‌टित हैं। लेकिन सातवें दिन भी यहां केवल 15 उप प्रधान परीक्षक व 87 परीक्षक उपस्थित हुए। टाउन इंटर कॉलेज को हाईस्कूल की कॉपियों जांचने के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर कुल 2825 कॉपियां जांची गई। ‌इस केंद्र के लिए कुल 67 उप प्रधान परीक्षक व 686 परीक्षक आवं‌टित हैं। लेकिन सातवें दिन भी यहां केवल 41 उप प्रधान परीक्षक व 309 परीक्षक उपस्थित हुए।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!