सूबे में समाज का हर वर्ग सुरक्षित : उपमुख्यमंत्री

गाज़ीपुर। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का उड़न खटोला शुक्रवार को जनपद में पहुंचा। उन्होंने कासिमाबाद टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जनता से कुछ भी नहीं छुपा है। अब जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने की जरूरत है। पूरे प्रदेश में गुंडों और माफियाओं की बोलती बंद है। समाज का हर वर्ग सुरक्षित है।


कासिमाबाद स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज में शुक्रवार को बीजेपी के अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित करने के अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग भी की। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सम्बोधन में कहा कि बीजेपी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर हाल बनवाया। पीएम मोदी जी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया। बीजेपी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव कर स्मारक के लिए 56 करोड़ रुपये दिए। अति पिछड़े और अनुसूचित जाति के समाज ने विदेशी आक्रमणकारियों का मुकाबला किया। दुनिया के ताकतवर लोगों में पीएम मोदी का नाम आता है। मोदी जी,योगी जी सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करते हैं। सीएम योगी अदित्यनाथ सन्त हैं,वो किसी से नही डरते। यूपी में माफियाओं पर बुल्डोजर चल रहा है। माफिया अब योगी बाबा से माफी की गुहार लगा रहे हैं। आज यूपी में अपराधी कांप रहा है,जनता चैन की नींद सोती है। विपक्षी दलों ने आज तक देश प्रदेश का कोई विकास नही किया। बीजेपी सरकार में विकास का एक एक पैसा जनता तक पहुंच रहा है। बीजेपी सरकार ने घर घर शौचालय बनवाया। बीजेपी सरकार ने घर घर बिजली का कनेक्शन दिया। बीजेपी सरकार ने गांव गांव सड़के बनवायी। बीजेपी पिछड़े,अति पिछड़े समेत सभी वर्गों का विकास कर रही। कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर के अलावा एमएलसी विशाल सिंह चंच, विधायक अलका राय आदि मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!