*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा फ्लेक्स बैनर हैंडी का प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली*






गाजीपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में जनपद में Eat Right Creativity Challenge Phase- 4 के अन्तर्गत  Walkathaon का आयोजन 29 फरवरी 2024 को समय 1000 बजे पूर्वांह्न में डॉ० दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी वि०/रा०) द्वारा राइफल क्लब के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त Walkathaon राइफल क्लब से प्रारम्भ होकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से होते हुए। शास्त्री नगर चौराहे से जिलाधिकारी आवास होते हुए इस कॉलेज पीरनगर से सिंचाई विभाग चौराहा कचहरी रोड अफीम फैक्ट्री से उच्च प्राथमिक
विद्यालय विशेश्वरगंज गाजीपुर के प्रांगण के पूर्ण हुई।Walkathaon में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजीपुर विभाग द्वारा Eat Right Creativity Challenge & Phase& -4 से संबंधित फ्लेक्स बैनर हैंडी का प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज गाजीपुर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तथा जनपद के गणमान्य नागरिकों एवं ड्रग एसोसिएशन गाजीपुर तथा जिला उद्योग एवं खाद्य व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया गया।Walkathaon में निम्न नारे लगाए गए।

-सुरक्षित आहार स्वस्थ्य जीवन का आधार, उतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाए नाली में,  श्रीअन्न/मिलेट्स खाए, स्वस्थ्य जीवन अपनाये, आज से थोड़ा नमक, तेल, चीनी कम+F (फोर्टिफाइड) युक्त भोजन अपनाए, जीवन को स्वस्थ्य बनाए, छपे अखबार पर खाद्य पदार्थों को न परोसे, मौसमी फल खायेगें रोगों को भगाएंगें, प्लास्टिक को हटायेंगे जीवन को बचाएंगे।
उपरोक्त Walkathaon का नेतृत्व डॉ. दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजीपुर एवं रमेश चन्द्र पांडेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-गाजीपुर द्वारा किया गया। जिसमें आरपी सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं अवधेश कुमार समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रवि प्रसाद जायसवाल कनिष्ठ सहायक, नबीउल्लाह खाद्य सहायक, विनय कुमार वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर, शिवकुमार पटेल तथा ड्रग एसोसिएशन के नागमणि मिश्रा, राकेश त्रिपाठी एवं अन्य सदस्यगण, जिला उद्योग एवं खाद्य व्यापार मण्डल विजय शंकर वर्मा,  अबुफकार गुड्डू केशरी,  निर्गुणदास केशरी, जितेन्द्र गुप्ता मुहम्मदाबाद एवं अन्य पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वरिष्ठ निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं आरक्षियों द्वारा Walkathaon में सम्मिलित विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं देखभाल की गई।






Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!