प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सलाहकार समिति में शासन से सदस्य नामित*


गाजीपुर। भारत सरकार के निर्देश पर समाज कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में गठित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सलाहकार समिति में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष तथा करंडा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य शैलेश कुमार राम निवासी ग्राम -मलिकनाथपुर (बरही), मरदह को सदस्य राज्य सलाहकार समिति शासन नामित किया गया है। अनुसूचित जाति में अच्छी पैठ पकड़ रखने वाले शैलेश कुमार राम के इस मनोनयन से दलित समाज सहित भारतीय जनता पार्टी मे हर्ष की लहर व्याप्त है।
बसपा के विभिन्न पदों सहित मंडल कोआर्डिनेटर रह चुके शैलेश कुमार राम आम लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में गाजीपुर लोकसभा से चुनाव लड़ रहे मनोज सिन्हा के कार्यों तथा भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ, सबका विकास की विचारधारा से प्रभावित होकर बसपा छोड़कर सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों संग भाजपा में शामिल हुए थे। उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के दूसरे कार्यकाल में अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया तथा करंडा द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य अंकित भारती के विधायक बनने से रिक्त सीट के उप चुनाव में भारी अंतर के जीत से सदस्य जिला पंचायत चुने गए।इस मनोनयन पर भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शैलेश राम को अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर प्रो शोभनाथ यादव, सुनील सिंह, ओम प्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, श्याम राज तिवारी, अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, जितेंद्र नाथ पांडेय, गोपाल राय, मनोज बिंद, सुरेश बिन्द, संकठा प्रसाद मिश्र आदि ने बधाई दिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!