गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सह संयोजक सच्चिदानंद राय (पूर्व डीआईजी ) को सुशासन तथा केंद्र राज्य शासकीय समन्वय विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। गाज़ियाबाद आगमन पर इनका जोरदार स्वागत किया गया। इस उपलक्ष्य में गाज़ियाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक रोड जुलूस निकाला।

यह जुलूस खोड़ा, इंदिरापुरम और वसुंधरा होते हुए वसुंधरा के रॉयल बैंक्वेट हाल पर समाप्त हुआ। स्वागत समारोह में गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, खोड़ा के काउंसलर तथा पार्टी के अलग-अलग संगठनों से बहुत सारे लोग उपस्थित थे । लोगों ने उनके स्वागत में गर्मजोशी दिखाई। मंच का संचालन पूरबिहा विकास मंच के अध्यक्ष अवधेश राय ने किया।
इस मौके पर एक विशाल रोड शो भी निकाला गया। जिसे सड़क पर जगह -जगह रोक कर उनका भव्य स्वागत किया गया। पूर्वांचल के विभिन्न संगठनों से बिहारी भैया, अरुण कुमार सिंह, डा. रतन शर्मा, पंकज शर्मा, सुधीर सिंह, अजय चौधरी , महेंद्र राय , अमित श्रीवास्तव , सुनील राय और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।