सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर भेजने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, दो घायल, 5 गिरफ्तार

सिकन्दरपुर-बलिया। थाना क्षेत्र के चड़वा गांव में सोशल मीडिया द्वारा मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेजने को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए। बात इस हद तक बढ़ गई कि देखते ही देखते दोनों समुदायों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों समुदायों से पांच लोगों को हिरासत मे लेकर थानें चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय का एक लड़का इमरान अंसारी ने एक कुत्ते का आपत्तिजनक फोटो राजभर समुदाय के कमलेश राजभर को भेजा था, जिस पर कमलेश राजभर ने इमरान अंसारी को फोन करकें कड़ी आपत्ति जताते हुए आगे से ऐसा न करने की बात कहते हुए गली गुप्ता देने लगा यह बात इमरान अंसारी को नागवार गुजरी, जिस पर इमरान ने भी फोन पर ही कमलेश को गालियां देनें लगा। इसी दौरान राजभर समुदाय के लोग इमरान के घर चलें गए। बात बात में बहस शुरू हो गई तथा देखते ही देखते बहस मारपीट में तब्दील हो गई। इस संबंध में सिकन्दरपुर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मारपीट के मामले में एनसीआर दर्ज कर दोनों पक्षों से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय कर दिया गया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!