पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विनोद राजभर को शहीद का दर्जा दिलाने का दिया भरोसा

तीसरे शहादत दिवस पर शहीद विनोद राजभर को क्षेत्रवासियों ने दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के भागमलपुर गांव में शहीद विनोद राजभर का तीसरा शहदत दिवस मना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर व विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्यमंत्री डा0 रमाशंकर राजभर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद की माता दुलारी देवी, पिता तिलकधारी राजभर पत्नी पूनम देवी व उनके पुत्र सौरभ व गौरव ने अपने शहीद पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि पांच दिसंबर को विधानसभा में बैठक शुरू होगी। शहीद विनोद राजभर का मामला उठेगा। अगर यहां से काम नहीं बना, तो आप लोगों की दया व आशीर्वाद से सदन में पहुंचने का मौका दिया है। हम वहां भी आवाज बुलंद करने का काम करेंगे।
इस क्रम में शहीद विनोद राजभर को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व राज्यमंत्री रमाशंकर राजभर ने कहा कि एक प्रार्थना पत्र मुझे चार दिसंबर को दें। इस पर पहल होगी। उन्होंने कहा कि शहीद की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब आप सभी अपने बेटा-बेटी को स्कूल भेजेंगे।

विशिष्ठ अतिथि डा0 रमाशंकर राजभर ने शहीद विनोद राजभर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की आज तक शहीद विनोद राजभर को शहीद का दर्जा नहीं मिला। उन्होंने सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन किया कि राजनाथ सिंह और अमित शाह के आप करीब हैं। थोड़ा सा आप इशारा कर देंगे, तो विनोद राजभर को शहीद का दर्जा मिल जाएगा। इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। सुभाषपा के अध्यक्ष ने आश्वासन भी दिया और कहा कि पांच दिसंबर से सदन चलने जा रहा है। हम सबसे राय लेंगे। इसके बाद हम दिल्ली पहुंचकर सबकी बातों को रखेंगे। सार्वजनिक कार्य सबके सहमती से होती है। हम अच्छे ढंग से इस पर विचार करेंगे। इस मौके पर जखनियां विधायक वेदी राम. महिला नेता अमरावती सिंह, भाजपा नेता व ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव, भाजपा नेता रमेश सिंह पप्पू, समाजसेवी सत्येंद्र सिंह, मरदह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, सुभासपा नेता पंकज दुबे, अवधेश राजभर, सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, प्रधान रामनरायन राजभर, राजू राजभर, समाजसेवी लल्लन राजभर, ग्राम प्रधान अनिल राजभर, प्रधान संगठन अध्यक्ष पप्पू यादव, भाजपा नेता अनिल राजभर, पूर्व प्रधान मुरली यादव, विधायक वेदी राम, रविंद्र राजभर, पारस राजभर, रामप्रकाश, ओमप्रकाश, रामबिलास राजभर सहित सैकड़ों क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शहीद दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के पिता तिलकधारी राजभर व संचालन पूर्व प्रधान आकाश राजभर ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!