घरवालों के शादी से मना करने पर प्रेमी -प्रेमिका ने गंगा नदी में लगाई छलांग

युवती को मल्लाहों ने बचाया, प्रेमी लापता, खोजबीन जारी

शादी के लिए परिजनों के राजी न होने पर उठाया ऐसा कदम
गाजीपुर। घरवालों के शादी से मना करने के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने ऐसा कदम उठाया कि सभी हतप्रभ रह गए। मामला मुहम्मदाबाद कोतवाली के बच्छलकापुरा का है, जहां प्रेमी युगल ने गंगा घाट पर नदी में छलांग लगा दी। उस वक्त वहां मौजूद मल्लाहों ने दोनों को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह केवल प्रेमिका को ही बचा सके। जबकि नदी की तेज धारा में प्रेमी लापता हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरु कर दी है।
मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय एक युवती प्रतिदिन भांवरकोल क्षेत्र में कृषि मजदूर के रुप में काम करने के लिए जाती थी। वहीं पर भांवरकोल थाने के पखनपुरा निवासी 20 वर्षीय नितेश कनौजिया भी काम करता था। दोनों के बीच प्रेम हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने का निश्चय कर लिया, लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण उनके परिजन विवाह के पक्ष मे नहीं थे। कोई रास्ता नहीं सूझने पर दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया। मंगलवार की रात में दोनों अपने घर से गायब हो गए थे। दूसरे दिन लगभग छह बजे बच्छलकापुरा गंगा तट पर पहुंचे और आत्महत्या करने की नियत से एक-दूसरे का हाथ थामकर गंगा में छलांग लगा दी। संयोग था कि उस समय गंगा घाट पर मल्लाहों ने प्रेमी युगल को गंगा में कूदते देख लिया और तत्काल गंगा में छलांग लगाकर दोनों को बचाने की कोशिश में लग गए। काफी मशक्कत के बाद मल्लाहों ने लड़की को तो बचा लिया। लेकिन लड़के का कोई पता नहीं चल पाया। लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ बच्छलकापुरा गंगा तट पर पहुंचे और प्रेमी की तलाश शुरु करा दिया। साथ ही लड़की को कब्जे में लेकर कोतवाली लाते हुए उसके परिजनों को सूचित किया। कोतवाल ने बताया कि लड़के की तलाश कराई जा रही है। देर शाम तक लड़के का पता नहीं चल सका था।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!