जिसके साथ खून का संबंध नहीं होता, फिर भी प्रिय लगते हैं, वही सच्चे मित्र है। जिसके साथ दुनियाभर की बातें कर दिल की थकान भी मिट जाती है, भूख प्यास खत्म हो जाए , वही सच्चा दोस्त है। जिसके कंधे पर माथा रख हंसते और रोते है वही सच्चा मित्र है। जिसके साथ ठंडी चाय भी गर्म लगे, वही सच्चा मित्र है। जिसको आधी रात को भी उठाकर अपनी दिल की बात करें और वह उसे सहजता से सुने, वही सच्चा मित्र है। मित्र के साथ बिताए गए पल को याद करके दिल मुस्कुराता रहे, वही सच्चा मित्र है। एक अरसे बाद भी जिसके मिलने से दिल झूम उठे, वही सच्चा मित्र है। आइए आज फ्रेंडशिप डे पर कुछ ऐसे ही दोस्तों से आपका परिचय कराते हैं , जिन्होंने अपने दोस्त के लिए मिसाल कायम की है।
