चौदह से सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर शिक्षक व शिक्षा मित्र देंगे धरना..

21 सूत्रीय मांगों को लेकर अध्यापक भवन में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
बलिया।
उत्तार प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक स्थानीय अध्यापक भवन में शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अपने 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 14 सितंबर को जनपद के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर धरना दिया जाएगा।

धरना के दौरान विद्यालय परिसर में एक साथ काम करने वाले सभी कर्मी साथ दरी पर बैठकर धरना देंगे। शिक्षा मित्रसंघ के प्रभारी पंकज सिंह ने भी अपना पूरा समर्थन दिया। तय किया गया है कि विद्यालयों को बंद करके सभी शिक्षक, श्क्षिामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और रसोईया सभी धरना में प्रतिभाग करेंगे। धरना में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष और मंत्री ने भाग लेने का संकल्प लिया। जिसमें जितेंद्र प्रताप सिंह, संजय दुबे, सुशील कुमार, विनय यादव, संतोष तिवारी, अजय सिंह, शक्ति कुमार मिश्र, अवधेश प्रसाद, तेजप्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप यादव, ओम प्रकाश, तुषार कान्त राय, अजीत पांडेय, विद्या सागर, शशि ओझा, प्रवीण कुमार ओझा, अजय सिंह, सतीश वर्मा, चन्दन सिंह, राधेश्याम सिंह, सुरेश आजाद, अनिल पाण्डेय और टुनटुन प्रसाद आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में एजेण्डा सहसंयोजक अजय मिश्र ने रखा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक जितेंद्र सिंह और संचालन डां राजेश पांडेय ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!