कुपोषितों को सेवा देना ज्यादा लाभकारी : जेएम काशीपति

मनोज पांडेय की रिपोर्ट…
पटना। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जेएम काशीपति शुक्रवार को विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र कदमकुआं पटना के प्रांगण में आयोजित पूर्व छात्र बैठक में शिरकत किए। उन्होंने सेवा के महत्व को बताया। कहा कुपोषित बच्चों की सेवा करना सबसे अधिक लाभकारी है।
पूर्व छात्र बैठक में दक्षिण बिहार से आए कुल 61 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके आरंभ में सभी ने अपना परिचय दिया। वर्तमान में किस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, इसकी भी बारी-बारी से जानकारी ली गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि हमारे आसपास के बच्चे कुपोषित हैंं, तो हमे इसे गंभीरता से लेते हुए विचार विचार करने की जरूरत है। उनके कुपोषित होने का जांच होनी चाहिए। साथ ही खान-पान की समीक्षा होनी चाहिए। तब उसका उचित समाधान व व्यवस्था संगठित होकर करनी चाहिए। सेवा करना ज्यादा लाभकारी है। दूसरी बात उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर पूर्व छात्रों से आग्रह किया कि अपने नजदीक के शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों को अपने -अपने क्षेत्र मे पढ़ाना व अनुभव देना चाहिए।
बैठक में विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम, भारती शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री, भरत पूर्वे, प्रदेश सचिव प्रकाश चंद्र जायसवाल, प्रदेश सह सचिव प्रदीप कुशवाहा, प्रांतीय प्रचार विभाग संयोजक, राकेश नारायण अम्बष्टा एवं प्रांतीय समिति के पूर्णकालिक महोदय के साथ विद्या भारती दक्षिण बिहार के कई गणमान्य अधिकारीगण एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन बहन अभिलाषा, केशव सरस्वती विद्या मंदिर पटना एवं धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक पांडे, सहायक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा किया गया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!