93 साल के वृद्ध से पौत्र ने जबरन रजिस्ट्री कराने का किया प्रयास, पति-पत्नी समेत चार पर मुकदमा दर्ज*





*इलाज कराने के बहाने पत्नी संग भतीजा ही वृद्ध को ले आया था रजिस्ट्री आफिस*
बलिया। भीमपुरा थाने के किड़िहरापुर निवासी 93 वर्षीय वयोवृद्ध विजय बहादुर सिंह को इलाज के बहाने पौत्र सीधे बेल्थरारोड सब रजिस्ट्री कार्यालय ले आया, जहां उनसे जबरन भूमि रजिस्ट्री कराने का प्रयास किया गया। मामले में वयोवृद्ध के पुत्र सत्येंद्र नारायण सिंह के तहरीर पर भीमपुरा पुलिस ने गोपाल शरण सिंह, अमृता सिंह उर्फ गूंंजा सिंह (पति-पत्नी) निवासीगण भीमपुरा, शिवजी यादव बरवारत्ती पट्टी एवं एक अज्ञात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
हालांकि पूरा मामला पारिवारिक भूमि विवाद का बताया जा रहा है। सत्येंद्र नारायण सिंह ने अपने भतीजे और अन्य पर आरोप लगाया कि उनके पिता विजय बहादुर सिंह को मऊ इलाज कराने के बहाने सभी घर से ले गए और उन्हें वे सीधे बेल्थरारोड सब रजिस्ट्री कार्यालय लेकर पहुंच गए। जहां उनसे जबरन भूमि रजिस्ट्री कराएं जाने का प्रयास किया गया। इसकी भनक लगते ही सत्येंद्र नारायण सिंह ने तत्काल फोन पर रजिस्ट्री कार्यालय पर इस साजिश की जानकारी दी और पुलिस से सहयोग लेकर उनका मऊ अस्पताल में इलाज करवाया। सत्येंद्र नारायण सिंह ने विपक्षी पर अपने पिता का गला दबाकर हत्या करने के प्रयास का भी आरोप लगाया है। जिससे परिवार में तनाव की स्थिति व्याप्त है और गांव में खलबली मची हुई है।





.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!