दुबहर । क्षेत्र के नगवा गांव में डॉ जय गणेश चौबे के आवास पर सोमवार की देर शाम धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसे संबोधित करते हुए जगतगुरु विद्या भास्कर स्वामी जी महाराज ने कहा कि मंत्रों की सिद्धि से गुरु की सिद्धि सरल होती है। यदि गुरु प्रसन्न हो गया तो सारे मंत्र सिद्ध हो जाएंगे । गुरु मनुष्य नहीं होता है ,गुरु भगवान होता है।

गुरु की सेवा से इंसान भी महान बन जाता है । इसलिए गुरु के सानिध्य में रहने वाले इंसान का जीवन सफल होता है । किसी भी परिस्थिति में गुरु का आश्रय नहीं छोड़ना चाहिए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित श्रीधर चौबे चंद्रभूषण पाठक लल्लू पाठक लपन पाठक बबुआ पाठक मंटू पाठक तारकेश्वर पाठक पालू पाठक कन्हैया सिंह अवधेश ठाकुर कामेश्वर राय रामजी पासवान बबन विद्यार्थी काशीनाथ लोहार घूरा राम सुरेंद्र शर्मा राज नारायण पाठक वीरेंद्र मास्टर सरल अंसारी आदि लोग रहे संचालन डॉ जय गणेश चौबे जयकांताचार्य ने किया । इस मौके पर क्षेत्र के अनेक गांवों के श्रद्धालु उपस्थित रहे ।