बलिया। जीवनदायनीं गंगा के रौद्र रूप अब ठंडा पडऩे लगा है। नदी अपना पैर पीछे करना शुरू कर दी है। लेकिन मुसीबत अब भी कम नहीं हो रही। बाढ़ का पानी गांवों में घुसने के बाद वहां लोगों का जीना हराम हो गया है। सड़क, स्कूल और मकान सब जलमग्र हैं। ऐसे में लोगों को सहायता की दरकार है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता अजय राय मुन्ना अपने कार्यकर्ताओं के साथ डूब क्षेत्र का दौरा करते हुए लोगों तक पहुंचे और उनको राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

आगे पढ़ें…
बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसे लोगों के पास पशु चारा, भोजन, बिजली, पानी और बीमार होने पर इलाज तक की समस्या आ रही है। चारो तरफ जलभराव हाने से अचानक किसी के बीमार पडऩे पर एंबुलेंस तक भी गांव में नहीं पहुंच सकती। इस कोरोना काल में कई गांवों में लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। एक बार फिर लोग लोग परेशानी में जीवन जी रहे हैं। जगह-जगह बाढ़ पीडि़तों ने अपना दर्द बयां किया। दुबहर थाना क्षेत्र में सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता अजय राय मुन्ना सहित दर्जनों कार्यकर्ता पीडि़तों को राहत देने में घंटों जुटे रहे। इलाके के नेतलाल, ओझा के छपरा, विशुनपुरा, बसरिकापुर, अगरौली और नीरूपुर गांव के बाढ़ ग्रस्त इलाके में भ्रमण कर लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराया।
