शरद पूर्णिमा के अवसर पर गंगापुर में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन..

मनियर/बलिया। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शारदीय पूर्णिमा व बाँल्मिकी जयन्ती के अवसर पर रविवार को मनियर गंगापुर में स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर कुश्ती एवं दंगल का आयोजन किया गया । दंगल का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी मदन तिवारी , जिला पंचायत सदस्य विजय यादव व युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी, पूर्व जिला व्यायाम शिक्षक शिव विभूति सिंह,प्रधान संध के ब्लाक अध्यक्ष सतेन्दर कुमार पाठक उर्फ लड्डु पाठक, ग्राम प्रधान राजेश सिह सहित आदि लोगों की संयुक्त उपस्थिति हुई ।करीब डेढ़ दर्जन जोड़ी कुश्ती लड़ी गई।

जिसमे दस जोडी़ कुस्ती फाईनल हुई शेष बराबरी पर छुटी ।हैबी वेट व रोमांचक कुश्ती मे करीब तीन हजार पुरस्कार की कुश्ती बिहारी पहलवान महाज द्वाबा एवं केदार पहलवान जोगेसरा के बीच हुई जो बराबर पर छूटी ।वही विवेक पहलवान भड़ारी नगरा ने 3 जोड़ी कुश्ती लड़ी जिसमें महेश गंगापुर एवं प्रदुम्न गाजीपुर को पटक नी दी। गाजीपुर के योगेश ने भी 2 जोड़ी कुश्ती लड़ी एवं अरुण ढड़सरा को पटकनी दी तथा विवेक से लड़ते समय चोटिल हो गया ।शशि पाल गाजीपुर ने कृष्णा पहलवान पिलूई को ,रोहित सिंह बजरंग व्यामशाला शाखा मऊ ने प्रद्युम्न गाजीपुर को, अंकुर बहदुरा ने सर्वजीत मनियर को, रवि बेल्थरा रोड ने कल्लू चिलिकहर को, अमित गोपालनगर ने सोनू द्बाबा को पटकनी दी। एंव अमन यादव ढड़सरा एवं अजीत परसिया नगरा ,राजेश बहादुरा एवं सोनू द्वाबा, कल्लू चिलिकहर एवं अरुण ढड़सरा, राहुल सिंह मऊ एवं अंचल यादव जगदरा ,राहुल मऊ एवं मंतोष रेवती की कुश्ती बराबर पर छूटी। कुश्ती की अध्यक्षता पुजारी शिव बच्चन तिवारी व संचालन पारसनाथ तिवारी एवं बिहारी पहलवान ने की ।रेफरी की भूमिका में केदार पहलवान एवं झीन्नी सिंह तथा टाइम कीपर वीरेंद्र सिंह पत्रकार रहे।

.
.
.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!