गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा व अठहठा के बीच बनी पुलिया का एप्रोच धंस जाने से आवागमन बाधित हो गया। शुक्रवार की सुबह गंगा के पानी में बढ़ोतरी होने की वजह से पुल का एप्रोच मार्ग टूट गया। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के लिए कई बार प्रशासन को मौखिक एवं लिखित सूचना दी गई थी। लेकिन प्रशासन का ध्यान न पड़ने व समय पर मरम्मत न होने से यह पुल का एप्रोच धंसा है।

हसनपुरा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि तहसील मुख्यालय जाने के लिए संपर्क मार्ग टूट गया है। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों को तहसील मार्ग पर आने -जाने के लिए 20 किलोमीटर अधिक घूम कर जाना पड़ेगा। इसे लेकर कई बार भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुजीत राय ने जनसुनवाई पोर्टल पर 2020 में शिकायत भी किए थे । लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर आवागमन की सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए हम बाध्य होंगे। उनके साथ ग्रामीण ऋषिकेश राय, जवाहिर राम, विजेंदर राम ,बबन राम ,संतोष राय , राजेंद्र गुप्ता, संतोष चौरसिया आदि लोगों ने कहा कि तहसील मार्ग से मुख्यालय पर जाने का रास्ता बन्द हैं। इसे तत्काल खोलवाया जाए.।