गाजीपुर। रविवार को पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन तथा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थानों में तैनात महिला आरक्षियों को आवंटित बीट के बारे में उनसे जानकारी ली। साथ ही अपने- अपने बीटों में महिला आरक्षियों द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में पूछा।

इसके बाद पुलिस कप्तान मासिक अपराध गोष्ठी में हिस्सा लिए। गोष्ठी के दौरान सख्त निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए । थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। गरीब, असहाय, आसक्त एवं महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें।उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता भी दें। महिलाओं के संबंध में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त महिलाओं के प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेकर निस्तारण कराया जाए। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित न होने पाए।.अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए । अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।