पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धाटन





बलिया। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक नवंबर से चार नवम्बर 2023 तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया है। जिसमें कुल आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता का उद्धाटन अनिल कुमार यादव कमांडेंट होमगार्ड बलिया एवं ई. जेपीएन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वय का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज अंलकरण एवं पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर सचितानन्द राय, धर्मेन्द्र पांडेय, मो. ग्यासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, बॉबी सिंह, अजय राज सिंह, करन कुमार, मो. आरिफ आदि उपस्थित रहें। संचालन मो. जावेद अख्तर द्वारा एवं आभार जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी बलिया द्वारा किया गय। उद्धाटन मैच रसड़ा क्रिकेट क्लब एवं सतीश चन्द्र क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सतीश चन्द्र कालेज क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

बता दें कि निर्धारित 30 ओवर के मैच में सतीश चन्द्र की टीम अमन सिंह 80 एवं विशाल कुमार 48 के बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। रसड़ा क्लब की तरफ से प्रियांशू 12 रन पर तीन विकेट, स्वामीनाथ 38 रन पर दो विकेट लिए, जवाब में रसड़ा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 25वें ओवर में आठ विकेट के नुकसार पर राजरतन 42, दिलीप यादव 31 एवं अमन 17 के बदौलत 201 रन बनाकर उद्धाटन मैच के विजेता रहे। सतीश चन्द्र ने तीन विकेट व आरएन दूबे दो ने विकेट चटकाए एम्पायर धर्मेन्द्र पांडेय, रजत शर्मा, दीप राज शर्मा, स्कोरर, गणेश सिंह रहे। कल का मैच बॉसडीह क्रिकेट क्लब एवं रामलीला एकादश के मध्य प्रातः नौ बजे से खेला जाएगा।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!