“आईपीएस” ने मांगी मुफ्त की “बिरयानी”, अब बुरी तरह से फंसी

मुंबई। महाराष्ट्र में पुणे की एक आइपीएस अधिकारी अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी से मुफ्त बिरयानी की मांग करते हुए आडियो क्लिप वायरल होने के बाद फंसती दिखाई दे रही हैं। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पुणे के पुलिस आयुक्त को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वायरल हो रहे आडियो क्लिप में पुणे जोन-एक की पुलिस उपायुक्त अपने अधीनस्थ एक कर्मचारी से यह पूछती सुनाई दे रही हैं कि विश्रामबाग पुलिस थाना क्षेत्र में अच्छी बिरयानी कहां मिलती है? जब उनका अधीनस्थ कर्मचारी बताता है कि एक जगह देशी घी की बिरयानी अच्छी मिलती है, तो डीसीपी महोदया उसे बिरयानी लाने का आदेश देती हैं, और कहती हैं कि यदि वह पैसा मांगे तो क्षेत्रीय थानाध्यक्ष से बात कर लेना।

अधीनस्थ पुलिसकर्मी जब यह बताता है कि बाहर से खाना मंगाने पर वह लोग हमेशा भुगतान करते हैं, तो डीसीपी महोदया गरम होकर कहती हैं कि अपने ही क्षेत्र में मुझे पैसे देना पड़े तो क्या फायदा। अब इस बातचीत का आडियो क्लिप वायरल होने के बाद डीसीपी महोदया सफाई दे रही हैं कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। चूंकि इस आडियो क्लिप में थोड़ा फेरबदल किया गया है, इसलिए उन्होंने साइबर क्राइम सेल में इस घटना की एफआईआर भी दर्ज करा दी है। जबकि राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए पुणे पुलिस आयुक्त को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!