बलिया सीएमएस के साथ अभद्रता, कोतवाली पुलिस ने….


बलिया। जिला असपताल के सीएमएस डा. बीपी सिंह के साथ अभद्रता व गाली- गलौज के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देरशाम दो छात्र नेताओं सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को सीएमएस डा. बीपी सिंह अपने चैंबर में कार्य कर रहे थे। इसी बीच छात्र नेता सूरज गुप्ता निवासी जगदीशपुर थाना कोतवाली व आदित्य सिंह योगी निवासी करम्मर थाना खेजुरी के साथ एक अन्य युवक पहुंचे और चर्म रोग विशेषज्ञ डा. दीपक गुप्ता के बारे में पूछताछ की। सीएमएस द्वारा बताया गया कि वह अवकाश पर हैं। इसके बाद सर्जन के बारे में भी पूछताछ की। जिस पर सीएमएस द्वारा बताया गया कि तीन में से एक अवकाश पर है। अन्य शेष जो डाक्टर है उससे आप लोग दिखा लिजिए। इस पर दोनों छात्र नेता व उनके साथ आया एक अन्य युवक भड़क गए और उनके साथ उन्होंने अभद्रता करते हुए गाली गलौज किया। इस मामले में सीएमएस की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर छानबीन में जुट गई। इस बाबत कोतवाल बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि सीएमएस के तहरीर पर तीन के विरूद्घ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!