जेई हत्याकांडः बंसवरीया के ग्राम प्रधान भेजे गए जेल…

मनियर से जितेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट…

मनियर। रिटायर्ड जेई हत्याकांड में तफ्तीश के बाद घटना के तह में जाने पर दोषी मिले बंसवरीया के वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीकांत यादव को खेजुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। हत्याकांड की विवेचना कर रहे खेजुरी थाना प्रभारी समर बहादुर सिह ने बताया कि उक्त हत्या के मामले में ग्राम प्रधान श्रीकांत यादव 120 बी के आरोपी हैं।विवेचना में उनका नाम आया है ।इसी मामले में वह जेल भेजे गए हैं।
खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंसवरिया के ग्राम बहेलिया में घुरे के पास मिट्टी रखने के विवाद को लेकर बीते 17 मई 2021 को सायंकाल मारपीट हुई थी। जिसमें मृतक के विपक्षीगणों ने प्रदीप यादव पुत्र जंगबहादुर यादव, सुशांत यादव पुत्र सूर्य प्रकाश यादव, ज्ञान प्रकाश यादव पुत्र अवधेश यादव व रिटायर्ड जेई रामजन्म यादव पुत्र देवनाथ यादव निवासी बहेलिया थाना खेजुरी को लाठी -डंडे, राड, ईंट- पत्थर से मारे-पीटे थे। इससे प्रदीप यादव एवं रामजन्म यादव बेहोश हो गए। चोटिलों को गंभीर अवस्था को देखकर जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था। लेकिन परिजन उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गए थे । इलाज के दौरान सेवा निवृत जेई रामजन्म यादव की मौत हो गई थी। इस मामले में अजीत यादव पुत्र शिव मंगल यादव, राघवेन्द्र यादव, मानवेंद्र यादव पुत्र गण श्रीकांत यादव, अमित यादव पुत्र श्री यादव ,मुन्ना यादव पुत्र राजेश यादव, अभिनव यादव पुत्र हरिशंकर यादव, धीरेंद्र यादव पुत्र मुन्ना यादव ,अजय यादव पुत्र रमाकांत यादव, अनुराग यादव पुत्र मुन्ना यादव के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई थी। ये सभी आरोपी जेल में हैं। पुलिस विवेचना के दौरान ग्राम प्रधान श्रीकांत यादव की भूमिका हत्या की साजिशकर्ता के रूप में पाई है। इस कारण उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।.बताते चलें कि उस समय तत्काल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम भी आया था। चुनावी रंजिश के कारण भी मारपीट किए जाने की चर्चा थी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!