बलिया । महामंडलेश्वर श्रीकिशुनदास फलहारी जी महाराज ने खैरा मठ के महंत भरत दास उर्फ मौनी बाबा को संत समाज से बाहर करने का ऐलान किया है। चैनपुर में गुरुवार को हुए साधु संतों की बैठक के बाद वैष्णव विरक्त मंडल सेवा समिति के महामंडलेश्वर ने आज एक प्रेसविज्ञप्ति जारीकर पत्रकारों को जानकारी दी और खैरा मठ के संपत्ति विवाद में क्षेत्रीय विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाएं।

बैठक में खैरा मठ के महंत विवाद पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान साधु संतों ने खैरा मठ के महंत बने भरत दास जी उर्फ मौनी बाबा पर चल रहे आपराधिक मामले को आधार मानते हुए चारित्रिक दोष के कारण संत समाज से निष्कासित करने का ऐलान किया। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए महामंडलेश्वर ने मामले में बिल्थरारोड के विधायक पर सहयोगियों के साथ मिलकर मठ को हड़पने की साजिश करने का गंभीर आरोप लगाया।

आपको बता दें कि खैरा मठ के निवर्तमान महंत रामब्रह्मचारी जी महाराज के कोरोनाकाल में निधन के बाद वसीयत के आधार पर मौनी बाबा ने मठ के महंत होने का दावा किया था। जिनका गत दिनों कुछ संतों की मौजूदगी में महंत की ताजपोशी की गई थी।