किसान सम्मान निधि: 31 तक किसान कराएं ई-केवाईसी..

धान की बुआई न करने वाले किसान बाजरा व मक्का की खेती करें..
बलिया। उप कृषि निर्देशक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान बन्धुओं से कहा है कि अपने पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी 31 जुलाई 2022 तक अवश्य करा लें। अन्यथा पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त मिलने में असुविधा हो सकती है। साथ ही वर्तमान समय में औसत वर्षा के सापेक्ष कम वर्षा होने के कारण जिन क्षेत्रों में धान की बुआई नहीं हुई हो उन क्षेत्रों में मक्का, ज्वार, बाजरा इत्यादि की बुआई किसान कर सकते हैं। इससे एक तरफ जहां धान में असफल बुआई के सापेक्ष मोटे अनाज की खेती से उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। मोटे अनाज में धान की अपेक्षा पोषक तत्व अधिक पाए जाते हैं।उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त किसान भाईयों को अवगत कराया जाता है कि अपनी पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी 31 जुलाई 2022 तक अवश्य करा लें तथा जिन क्षेत्र में कम वर्षा होने के कारण धान की बुआई न हो पाई हो, उन क्षेत्रों में मक्का, बाजरा इत्यादि की बुआई कर अपनी उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ कृषि की विकास दर में भी वृद्धि करें।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!