एक से 11 तक शहर में होगा श्रीमद्भागवत कथा..

बलिया। शहर के विजय सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज मंडल व श्रीमद्भागवत कथा आयोजक मंडल के निर्देशन में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें एक से 11 अगस्त 2022 गुरुवार तक एलआईसी मालगोदाम रोड स्थित विनीत लॉज के सामने स्थित भवन मेंहोने वाले संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें नगर में रहने वाले विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में गणमान्य बन्धु उपस्थित थे।
बैठक का संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जयकुमार चौबे ने होने वाले कथा से सम्बंधित योजना के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर श्रीधाम अयोध्या से पधारे श्रीराम कथा मर्मज्ञ सोनू पुजारी ने बताया कि श्रीधाम अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य भार्गव मुनीश द्वारा संगीतमय कथा सुनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से यश, कीर्ति-वैभव, सम्पन्नता, उच्च आदर्श की प्राप्ति होती है। आगे बताया कि एक अगस्त 2022 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे नगर में कलश यात्रा निकलेगी। संगीतमय कथा का आयोजन अपरान्ह तीन बजे से रात सात बजे तक चलेगी। इसके अंतर्गत एक अगस्त को भागवत कथा महात्म्य, दो अगस्त मंगलवार को शुकदेव जी का चरित्र, तीन अगस्त बुधवार को राजा परीक्षित की कथा, चार अगस्त गुरुवार को कपिलोपाख्यान व शिव विवाह झांकी, पांच अगस्त शुक्रवार को प्रह्लाद चरित्र व वामन अवतार, छह अगस्त शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, सात अगस्त रविवार को गिरिराज पूजन व छप्पनभोग, आठ अगस्त सोमवार को गोपीगीत, नौ अगस्त मंगलवार को भक्त सुदामा चरित्र, 10 अगस्त बुधवार को हवन व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणय क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।। मन्त्र के साथ बैठक का समापन हुआ। अंत में उपस्थित गणमान्य बंधूओं के साथ सहभोज भी सम्पन्न हुआ। इस मौके पर संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच, सेवा भारती, अधिवक्ता परिषद आदि विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं व नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायीगण, अधिवक्तागण, चिकित्सकों के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!