ऐसा ! पट्टीदारों में लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले..

बगईचा टोला में फिर मारपीट, 15 घायल
बलिया। मगंलवार की सुबह हल्दी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हुई।इस बीच खुलकर लाठी- डंडे और ईट- पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से छह लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
हल्दी के बगईचा टोला निवासी मोतीचंद धोबी और भिखारी धोबी के परिवारों में कई बार विवाद हुआ। तीन दिन पहले पुलिस ने दोनों पक्षों के दो- दो लोगों पर 107/16 व 151की कार्रवाई की थी। छूटकर आने के बाद मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद ईंट-पत्थर व लाठी- डंडे चलने लगे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेश चंद द्विवेदी ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाने वालों में संतोष, आनंद पुत्रगण मोतीचंद, मोतीचंद पुत्र हीरा, जयराती पत्नी आकाश, मनीषा पत्नी संतोष, करन पुत्र संतोष शामिल हैंं। उधर दूसरे पक्ष के जितेंद्र पुत्र भिखारी, काजल पुत्री सुरेश और सरिता पुत्री महेश शामिल हैं। मोतीचंद के लड़के आकाश ने 16 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष को तहरीर नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मैं जिले पर मीटिंग में हूँ। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!