.सरयां। मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथजी महाराज का पूजनोत्सव समारोह शनिवार को मां अन्नपूर्णा माता मंदिर उदासीन आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा के पूजनोत्सव के बाद समाज का ध्वजा अभिवादन हुआ।

मद्धेशिया समाज द्वारा बाबा गणिनाथ समिति गड़हा क्षेत्र के तत्वावधान में गणिनाथ का पूजनोत्सव स्थानीय मां अन्नपूर्णा मंदिर के प्रांगण में किया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार से मधेशिया वैश्य समाज के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और सभी पुण्य के भागी बने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय गुप्ता ने बाबा गणिनाथ के प्रतिमा पर फूल अर्पित कर पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री गुप्त ने समाज के राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि जब हम एक होंगे, तभी हमारी सीधी भागीदारी होगी। उन्होंने समाज के हर शख्स से कुछ अच्छा करने को कहा और मद्धेशिया समाज को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए समाज के उत्थान के लिए शैक्षणिक विकास को जरूरी बताया।

कार्यक्रम में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजन-अर्चन और हवन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । पूजनोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश गुप्ता , दिनेश गुप्ता , गोविंद जी गुप्ता, राज कुमार गुप्ता,श्री गुप्ता , शिवजी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।