मदरसा अख्तरजहां दारुल उलूम में महात्मा गांधी रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया। सूर्योदय पब्लिक स्कूल शिक्षा समिति द्वारा संचालित मदरसा अख्तरजहां दारुल उलूम बहेरी में दो अक्टूबर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों छात्रों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन बच्चों को एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नसीम खान ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नसीम खान ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता हैं। उनकी दी गई कुर्बानियां देश हमेशा याद रखेगा। उनके जीवन को अपना आदर्श बनाकर। देश और समाज को उन्नति और प्रगति पर ला सकते हैं।

एआईएमआईएम पार्टी का प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि महात्मा गांधी आज भी करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिलों में बसते हैं। अहिंसा के बल पर जिस तरह ने उन्होंने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी पूरी दुनिया ने उनका लोहा माना। उनके आदर्श आज भी पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य मुस्ताक खान, रामजी पांडेय, योगेंद्रनाथ ओझा, परमात्मानंद सिंह, हाफिज अख्तर रजा, मोहम्मद कामिल, दीपक श्रीवास्तव, मुन्ना राम, अब्दुल्लाह अंसारी, मल्लिका खातून, मोना खातून, अमीना खातून, तरन्नुम परवीन, हसरतजहां, रेहाना खातून, शाहिद खान, आसिफ खान, महबूब खान, सफी खान, गुलाम मुस्तफा, महताब आलम, कालिका प्रसाद, राम कुमार राजभर, छोटन राजभर, त्रिभुवन प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!