बलिया। आगामी पांच अक्टूबर को जनपद में होने वाले शिक्षक आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए बैठक कर रणनीति तय की गई। जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ ही कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य भी शामिल रहे। अध्यापक भवन में आयोजित बैठक में सबने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान मोटर साइकिल जुलूस पर विचार- विमर्श किया गया।

जनपद में पांच अक्टूबर को होने वाले शिक्षक आंदोलन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी हैं। शिक्षक नगर क्षेत्र से 300 से अधिक बाइक शामिल करने के साथ ही प्रत्येक ब्लॉक से 100 से अधिक मोटर साइकिलों का काफिला सजेगा। प्रत्येक जगह से गुरुजन बाइकों का जुलूस निकालेंगे।इसकी तैयारी शिक्षक संघ के अलावा जनपद के अन्य सहयोगी संगठन भी कर रहे हैं। सभी मोटर साइकिलें स्थानीय रामलीला मैदान में एकत्रित होंगी और यहां से निकलकर मालगोदाम रोड, आर्य समाज रोड होते हुए विशुनीपुर, हास्पिटल रोड जाकर उपरिगामी सेतु (फलाई ओवर) से उतर कर टाउन डिग्री कालेज डीएम तथा एसपी आवास होते हुए कुंवर सिंह चौराहा से पुन: टीडी कालेज आकर जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रक देकर जुलूस समाप्त होगा।
बैठक में मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रधान महासचिव अनिल गुप्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय, उपाध्यक्ष सुशील पांडेय कान्ह जी, सुशील त्रिपाठी और राज्यकर्चारी संघ की अध्यक्ष सत्या सिंह के साथ ही सभी घटक संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।