मुहम्मदाबाद : अध्यक्ष का पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित




गाजीपुर। मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष का पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हो जाने से सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद के दावेदारों में मायूसी छा गई है। पिछले दिनों जारी आरक्षण की सूची में मुहम्मदाबाद महिला
के लिए आरक्षित था। इसलिए सभी वर्ग के लोग अपनी पत्नी के नाम पर चुनाव प्रचार में जुट गए थे, लेकिन अब अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित हो जाने के बाद उहापोह की स्थिति समाप्त हो गई है। मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद का चेयरमैन पद वर्ष 1988 से 2017 तक छह बार के हुए चुनाव में एक बार पिछड़ी जाति महिला, तीन बार पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित रहा है। जबकि दो बार अध्यक्ष का पद अनारक्षित रहा है। इस बार फिर अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित घोषित हो जाने पर सभी संभावित प्रत्यशियों के चेहरे खिल गए हैं। यहां के 25 वार्डों में करीब 31800 से ज्यादा मतदाता हैं।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!