अब सभी थानों में स्थापित होगा साइबर हेल्प डेस्क, जानें ठगी से कैसे बचेंगे लोग..

बलिया/वाराणसी। यूपी में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश पाने के लिए पुलिस हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसके माध्यम से पुलिस पीडि़तों को सही समय पर सही दिशा का बोध कराएगी। इतना ही नहीं साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को कम करने की दिशा में ठोस पहल ही करेगी। इस संबंध में डीजीपी मुकुल गोयल ने साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए सूबे के प्रत्येक थाने में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने के साथ ही साइबर क्राइम के लिए प्रशिक्षित दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

अब तक यूपी में कुल १८ परिक्षेत्रीय साइबर थाने हैं। जहां साइबर क्राइम से जुड़े मुकदमे लिखे जाते हैं, लेकिन अब सभी थानों में यह सुविधा मुहैया होगी। शासन से इस आशय का पत्र प्रत्येक जनपद में भेजा गया है। पूर्वांचल के वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ आदि जिलों में पुलिस अधिकारियों ने इसकी तैयारी श्ुारू कर दी है।

जानें साइबर के खतरों से कैसे होंगे अगाह…। एसपी ने साइबर क्राइम पर अंकुश पाने की दिशा में कार्य की शुरूआत कर दी है। साइबर क्राइम के दौरान पीडि़त को त्वरित सहायता के लिए मोबाइल नंबर के साथ ही उनकी मदद के लिए सारे रास्ते खोले जा रहे हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!