अब ब्लैक लिस्टेड होंगे फिटनेस फेल स्कूली वाहन





जीराबस्ती स्थित सहायक संभागीय कार्यालय में बोले एआरटीओ अरुण कुमार राय

बलिया। जीराबस्ती स्थित सहायक संभागीय दफ्तर में एआरटीओ अरुण कुमार राय ने रविवार की सुबह दस बजे बताया कि अब ब्लैक लिस्टेड होंगे फिटनेस फेल स्कूली वाहन।
कहा कि जनपद के 203 स्कूली वाहनों की जनवरी से फिटनेस नहीं कराई गई। जबकि इस बाबत विभाग ने चार बार नोटिस भेजकर फिटनेस कराने का निर्देश भी दिया। बावजूद फिटनेस नहीं हुआ। ऐसे में फिटनेस फेल स्कूली वाहनों को अब ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जनपद में करीब 850 निजी स्कूल है। इन स्कूलों में छात्रों को लाने और छोड़ने के लिए बस, मिनी बस, मैजिक आदि 739 वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूली वाहनों की प्रत्येक वर्ष फिटनेस की जांच की जाती है। नियमों पर खरा उतरने के बाद ही वाहनों को फिटनेस प्रमाण- पत्र जारी कर सड़क पर चलने की अनुमति दी जाती है। लेकिन 203 स्कूली वाहनों की जनवरी से फिटनेस नहीं कराई गई।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!