गाजीपुर। केंद्र सरकार की तरफ से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जो आगामी एक अक्टूबर 2021 से लागू होगी। जिसकी मदद से लोग घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा पाएंगे। डीएलसी देश के हेड पोस्ट ऑफिस स्थित जीवन प्रमाण सेंटर (JPC) में बनेंगे। सभी डाकघर को जेपीसी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अगर आप चाहते हैं, तो घर बैठे ऑनलाइन मोड से भी DLC बनावा सकते हैं।
