सरकार ट्रान्सजेंडरों का भी अब रखेगी खास ख्याल, लखनऊ में बनेगा पहला हिजड़ा हेल्थ क्लिनिक..

लखनऊ। योगी सरकार ने अब ट्रांसजेंडरों (हिजड़ा समाज) के जीवन को संवारने का भी बीड़ा उठा लिया है। उनके लिए लखनऊ में उत्तर भारत का पहला हेल्थ क्लिनिक खोला जाएगा। जिसका उद्घाटन 24 सितंबर को गोमती नगर के होटल रेनेसा में किया जाएगा। बताया जाता है कि यूपी में हिजड़ा आबादी उनकी राष्ट्रीय जनसंख्या का 28 प्रतिशत है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अप्रैल 2014 में नालसा के फैसले के तहत उन्हें तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय परिषद भारत सरकार की वैधानिक संस्था का गठन किया। इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य हिजड़ा व्यक्तियों की पहचान कर उनका स्वास्थ्य व उनके समग्र कल्याण में वृद्धि करना है। बताया गया कि लखनऊ में एक व्यापक ट्रांसफार्मर स्वास्थ्य क्लिनिक उत्तर भारत का पहला हेल्थ क्लिनिक होगा। इसका उद्देश्य उनकी स्वास्थ्य और गैर स्वास्थ्य जैसी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। क्लिनिक का उद्देश्य समुदाय के लिए सामाजिक अधिकारों और अन्य आवश्यकता आधारित सेवाओं तक पहुंचने के लिए सहायक वातावरण की सुविधा प्रदान करना भी होगा। उद्घाटन के लिए तैयार प्रस्तावित हिजड़ा -स्वास्थ्य क्लिनिक लखनऊ के हजरतगंज दैनिक जागरण चौराहा जोपलिंग रोड में स्थित है, जो सबसे अधिक सुलभ है, जो यूपी एससीएस के सहयोग से और हिजड़ा -कम्युनिटी एक्सेस का केंद्र है। यह परियोजना वाईआरजी केयर द्वारा जेएचयू-ईजेएएफ अनुदान के तहत क्रियान्वित की जाएगी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!